मुंबई में नाबालिग से नए साल पर दुष्कर्म, 50 साल के आरोपी पर एफआईआर दर्ज

Spread the love

मुंबई , मुंबई के वसई में नए साल के मौके पर भी एक पीडि़ता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दुष्कर्म किया गया। दरअसल, मुंबई से सटे वसई के वालिव पुलिस थाने में एक 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथ 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक कंपनी के केबिन में दुष्कर्म किया गया।एफआईआर के अनुसार, नाबालिग लडक़ी वसई पूर्व में स्थिति एक कंपनी में काम करती थी। पीडि़ता का आरोप है कि 31 दिसबंर की शाम 7 बजे 50 वर्षीय प्रदीप प्रजापति ने उसे किसी काम के बहाने से अपने केबिन में बुलाया और धमकी दे बलात्कार किया। पीडि़ता का आरोप है कि उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। हालांकि, इसी डर की वजह से आरोपी ने दोबारा एक जनवरी की दोपहर को फिर से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीडि़ता के मुताबिक, दोनों ही बार उसे अलग-अलग बात बोलकर केबिन में बुलाया गया था। उससे कहा गया कि उसके खिलाफ शिकायत मिली है और उसे नौकरी से भी निकाल देंगे। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता के साथ जबरन बलात्कार किया। इस घटना के बाद पीडि़ता ने एक जनवरी की शाम को ही पुलिस से संपर्क कर आरोपी की शिकायत की। वालीव पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी प्रदीप प्रजापति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *