33 केवी की लाइन में लगी आग, हादसा टला
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में संयुक्त चिकित्सालय गेट के सामने एनएच किनारे लगे 33 केवी विद्युत लाइन के खंभे से जा रही बिजली लाइन में शनिवार को अपराह्न तीन बजे के करीब अचानक आग लग गई। जिससे बड़ी घटना होते-होते बची। इस लाइन से पौड़ी के लिए आपूर्ति कराई जाती है। इन्हीं खंबों के बगल में स्थानीय आपूर्ति कराने वाले बिजली के दो ट्रांसफार्मर भी थे। सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। रेलवे का काम कर रही कंपनी द्वारा अग्निशमन यंत्र व पोकलैंड मशीन उपलब्ध कराई गई। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। (एजेंसी)