चमोली : बुधवार को कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार में गैस सिलेंडर लीक होने से एक ढाबे में आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने मुश्किल से सिलेंडर को बाहर निकालकर आग बुझाई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कर्णप्रयाग में नगर पालिका की ओर से मुख्य बाजार में सड़क किनारे टिन के खोखे बनाए गए हैं। इन दुकानों में दुकानदारों ने सब्जी, चाय की दुकान व होटल खोले हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार के बीचों बीच एक ढाबे में गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसने आग पकड़ ली। आग लगते ही ढाबे में खाना खा रहे लोग व दुकानदार बाहर आ गए। इसी दौरान आसपास सब्जी खरीद रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। धुआं देख लोगों ने आग में बोरियां भिगाकर पानी की बाल्टियां डालनी शुरू की और कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया। इसद दौरान सड़क में बाइक, रोड़वेज की बस व टैक्सियां भी खड़ी थीं। ढाबे में आग लगते ही वाहन स्वातियों ने अपने वाहनों को वहां से हटा दिया था। होटल स्वामी राकेश रतूड़ी ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखी आलमारी और खाने पीने का सामान खराब हो गया। (एजेंसी)