आबादी के बीच झाड़ियों में धधकी आग, मची अफरा-तफरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शनिवार सुबह गिवईस्रोत मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आबादी के बीच खाली एक प्लाट की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। जिससे क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। अचानक भड़की आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि वह आसपास के भवनों से ऊपर तक उठ रही थी। आनन-फानन में मोहल्लेवासी घरों से बल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने के लिए लिए पहुंचे। लेकिन, लाख प्रयास के बाद भी वह आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना के बाद पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आसपास के भवनों को भी खतरा हो सकता था।