जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आग से जहां वन संपदा को नुकसान हो रहा है, वहीं पेयजल स्रोत भी सूख रहे है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में विभाग के प्रति आक्रोश हैं। डुमैला मल्ला निवासी गिरीश रावत ने बताया कि बुधवार सुबह जंगल में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने कहा कि तीसरी बार इस जंगल में आग लग गई है। यदि समय रहते विभाग द्वारा आग पर काबू नही पाया गया तो आग धीरे-धीरे रगड़ीगाड़, नाकुरी, रिखाड़, सिंदुडी की ओर बढ़ जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार सिविल जंगलों में आग लगने से पानी के स्रोत भी सूख गए हैं।