मुंबई के भायखला की एक बिल्डिंग में लगी आग, 30 लोगों को बचाया, एक व्यक्ति हुआ घायल

Spread the love

मुंबई, दक्षिण मुंबई के भायखला इलाके में 62 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया, लेकिन 25 से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भायखला के खटाऊ मिल कम्पाउंड में ह्यमोंटे साउथ इमारत के ए विंग की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रात लगभग 11 बजकर 42 मिनट पर आग लग गई जिसके कारण पूरी मंजिल पर धुआं भर गया और कुछ लोग इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंस गए.अधिकारी ने बताया कि 25 से 30 लोगों को सीढिय़ों के जरिए बाहर निकाला गया.उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसकी पहचान पांडुरंग शिंदे (57) के रूप में की गई है.अधिकारी ने बताया कि आग पर देर रात पौने तीन बजे काबू पा लिया गया.उन्होंने बताया कि यह ह्यस्तर-2ह्ण की आग थी जो 10वीं मंजिल के फ्लैट के बिजली के तारों, लकड़ी के फर्नीचर, घरेलू सामान, अलमारी, गद्दे, लकड़ी के बिस्तर, सोफा, पर्दे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, छत, दरवाजों, खिड़कियों एवं रसोईघर तथा 11वीं मंजिल के अपार्टमेंट के पर्दों, खिडक़ी के शीशों आदि तक सीमित रही.अधिकारी ने बताया कि आग बुझाते समय 10वीं मंजिल पर बने फ्लैट के रसोईघर में रेफ्रीजेटर के कम्प्रेसर में विस्फोट हो गया.उन्होंने बताया कि आग बुझाने के काम में पानी के आठ टैंकर और छह दमकल वाहनों को लगाया गया था.उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान 10वीं मंजिल के फ्लैट की रसोई में रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर में विस्फोट हो गया.आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. ऐसी आशंका है कि इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *