हल्द्वानी। नगर निगम में तैनात एक पर्यावरण मित्र के घर में मंगलवार सुबह आग धधक गई। इससे चंद मिनटों में ही घर के भीतर रखा सारा सामान राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। घटना में नगदी, ज्वेलरी व सामान पूरी तरह राख हो गया। पीड़ित परिवार ने पांच लाख के नुकसान का दावा किया है। बरेली रोड स्थित गांधीनगर निवासी कोमल मसीह नगर निगम में पर्यावरण मित्र हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे वह ड्यूटी में चले गए। उनकी पत्नी भी पर्यावरण मित्र हैं। वह भी काम पर चली गई। घर पर मौजूद कोमल की मां बच्चों को स्कूल छोड़ने चली गईं। इसी दौरान पड़ोसियों को दिखा कि कोमल के घर से धुआं आ रहा है। उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को सूचना देकर कोमल को भी बताया। कुछ देर में ही आग की भीषण पलटें दिखने लगी। दमकल विभाग के पहुंचने तक पड़ोसियों ने पानी का छिड़काव करना चाहा लेकिन बात नहीं बनी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर 15 मिनट में काबू पाया। पीड़ित कोमल के मुताबिक उसके घर पर रखा बेड, अलमीरा, सोफा, बिस्तर, आभूषण, फ्रिज, एलईडी टीवी, लैपटॉप, एक लाख रुपये नगद समेत जरुरी दस्तावे जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने पीड़ित पर्यावरण मित्र को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है। इधर, एफएफओ मिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था।