ओल्ड लंदन हाउस परिसर में भड़की आग, दुकान और गोदाम जला

Spread the love

– ओल्ड लंदन हाउस भवन में 55 दिन के बाद आग की ये दूसरी घटना
नैनीताल)। दीपावली पर्व पर सोमवार रात मल्लीताल ओल्ड लंदन हाउस परिसर के प्रथम तल में स्थित फर्नीचर की दुकान और गोदाम में आग लगने से खलबली मच गई। रात ढाई बजे आग लगने से फर्नीचर के गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। ओल्ड लंदन हाउस भवन में 55 दिन के बाद आग की दूसरी घटना ने मामले को संदिग्ध बना दिया है। अग्निशमन विभाग व पुलिस आग लगने के कारणों व नुकसान की पड़ताल में जुटी है।
बीती 27 अगस्त को मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस में अग्निकांड के चलते 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। घटना की जांच अब तक पूरी भी नहीं हो पाई थी कि उसी भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्थित गोविंद कन्नौजिया के कन्नौजिया फर्नीचर हाउस में आग लग गई। सोमवार देर रात ढाई बजे रात चौकीदार ने भवन में धुआं उठता देखा। उसने घटना की सूचना पास के दुकानदार को दी। दुकानदार ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने लोगों के साथ मिलकर आग बुझाना शुरू किया। लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक गोदाम और दुकान में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया। फर्नीचर हाउस के स्वामी गोविंद कन्नौजिया ने बताया कि उनको रात ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने दावा किया कि आग लगने से गोदाम और दुकान में रखा 25 से 30 लाख का सामान जल गया। एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पहले दो गाड़ियां पानी लेकर पहुंचीं। इसके बाद मौके पर मौजूद हाइड्रेंट से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। दुकान स्वामी गोविंद कन्नौजिया ने बताया कि दमकल विभाग ने समय से पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली: कन्नौजिया फर्नीचर हाउस में आग लगने की घटना के बाद शहर में तमाम चर्चाएं हैं। हालांकि आग लगने के कारण का खुलासा भी नहीं हुआ है जिसके चलते मामला संदिग्ध बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल के समीपवर्ती प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में रात दो बजे तक कुछ युवक सड़क पर पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोड पर सन्नाटा है। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अन्य प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे हैं। इससे आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।

तब पांच लोगों के आवास जलकर हुए थे राख: बीते 27 अगस्त को ओल्ड लंदन हाउस में आग लगने से पांच लोगों के आवास व छह दुकानों में पानी घुसने से नुकसान हुआ था। भवन के ऊपरी मंजिल पर शांति बिष्ट, शैलेंद्र बिष्ट, सिद्धार्थ अग्रवाल, अभिनव गुप्ता और प्रमोद अग्रवाल के फ्लैट थे। इसमें से शैलेंद्र बिष्ट के फ्लैट में गायत्री खाती पार्लर व आनंद जोशी का साहसिक पर्यटन से जुड़ा कार्यालय था। अग्निकांड में पांचों भवन के साथ ही पार्लर व साहसिक पर्यटन कार्यालय में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। आग बुझाने के दौरान पानी की बौछार से निचले तल पर स्थित दुकानों में पानी घुस गया। इससे मो इमरान की कपड़ों की दुकान, गोविंद कन्नौजिया की फर्नीचर की दुकान, राजेंद्र करायत व नरेंद्र करायत के जनरल स्टोर व घर में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ था। लक्ष्मी रेस्टोरेंट, इस्लाम बिरयानी व चौधरी हेल्थ बार में भी पानी घुसने से नुकसान हुआ था।
ओल्ड लंदन हाउस के निचले तल में फर्नीचर के गोदाम में आग लगने की घटना हुई है। आग कैसे लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है। राजस्व की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। इसके बाद आग लगने के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। -नवाजिश खलीक, एसडीएम, नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *