सिडकुल की आरआर कंपनी में लगी आग, लाखों का नुकसान

Spread the love

रुद्रपुर। सिडकुल सेक्टर 6 में स्थित बैटरी चार्ज करने वाली आरआर कंपनी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। इसके बगल की दो कंपनियों में भी आग फैलने लगी। हालांकि, समय रहते दमकल कर्मियों ने आग फैलने से रोक दी। दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन विभाग ने बैटरी फटने या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार, सिडकुल सेक्टर 6 में आरआर कंपनी पड़ोस की पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड माइक्रोटेक कंपनी की बैटरियां चार्ज करने का काम करती है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे आरआर कंपनी के बैटरी गोदाम में अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। इसके कुछ देर बाद आग पड़ोस की पायलट और टीकेटी प्राइवेट लिमिटेड में भी फैलने लगी। इस बीच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने दोनों कंपनियों में आग फैलने से रोकी। हालांकि, आरआर कंपनी के बैटरी कंटेनर गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जल गया। वहीं कंपनी के कई कंप्यूटर भी जल गए। आरआर कंपनी के मैनेजर इंताखाब मलिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। सीएफओ संजीवा कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के अंदर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *