पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच में नैनीपातल के समीप जंगल में बीते रोज आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बिटींग मैथड़ की सहायता से आग बुझाई। लीडिंग फायरमैन कृष्ण सिंह ने बताया कि आग से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी नहीं हुई।टीम में चालक महेन्द्र सिंह, फायरमैन जयपाल सिंह, फायरमैन सुनील कुमार, फायरमैन शंकर गिरी, फायरवुमैन रिचा शाह, फायरवुमैन लक्ष्मी शामिल रहे।