दुगड्डा में बंद घर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
दुगड्डा के सबसे व्यस्ततम धनीराम बाजार की घटना
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा के सबसे व्यवस्ततम धनीराम बाजार में वर्षों से बंद पड़े एक मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि आसपास स्थित कुछ अन्य मकानों के दरवाजे व खिड़की भी इसकी चपेट में आ गए। कोटद्वार से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शुक्रवार को सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों को धनीराम बाजार में बंद पड़े एक मकान से आग की लपटे निकलती हुई नजर आए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कोटद्वार दमकल को दी। करीब बीस मिनट में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि बाजार में नरेश कुमार नाम के एक व्यक्ति का खाली मकान है। परिवार वर्षों पूर्व बरेली शिफ्ट में शिफ्ट हो चुका है। बताया कि आग की चपेट में आने से विनित कुमार अग्रवाल के घर का दरवाजा भी जल गया था। जबकि, पड़ोसी आशा देवी के घर की खिड़कियों ने भी आग पकड़ ली थी। बताया कि आग लगने के मुख्य कारणों का पता किया जा रहा है।