कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में लगी आग, मचा हड़कंप
चम्पावत। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के सोलर पैनल की 16 बैटरियों में शर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस दौरान छात्रावास में हडकंप मच गया। दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में अचानक आग लग गई। छात्रावास की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि छात्रावास की देखरेख कर रही सोनी ने सबसे पहले सोलर पैनल में लगी बैटरियों से चिंगारी उठते हुए देखा। इससे छात्रावास में हड़कंप मच गया। छात्रावास में मौजूद छात्राओं, अध्यापिकाओं और स्टफ को तुरंत बाहर निकाला गया। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत फायर टीम को दी गई। अग्निश्मन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में रखे सोलर पैनल की बैटरियों में आग लगी। फायर कर्मियों ने हज पाइप की मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते घटना का पता चलने से बड़ा हादसा टल गया। वार्डन प्रेमा ठाकुर ने बताया कि बैटरियों में आग लगने से एक लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। फायर टीम में एलएफएम वीरेंद्र कुमार, ष्ण सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, रवींद्र कुमार, सुभाष जोशी, अजीत सिंह, मोहित सिंह आदि रहे।