छिपलाकेदार की तलहटी से लगे जंगलों में आग लगी
पिथौरागढ़। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के बाद निचले इलाकों में आए दुर्लभ वन्य जीवों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शिकारी एक के बाद एक दूसरे जंगल में उनके शिकारी को आग लगा रहे हैं। पंचाचूली के बाद अब छिपलाकेदार की तलहटी से धुंआ उठने लगा है। जंगलों में लगाई जा रही आग से आसमान में भी धुंध छा गई है।
गुरुवार को छिपलाकेदार की तलहटी पर स्थित जंगल से धुंआ का गुबार आसमान में दिखाई दिया। मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तू का कहना है कि आए दिन अराजक तत्व जंगलों में आग लगा रहे हैं। इससे वन्य जीव तो परेशान हैं ही साथ ही आमजन को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। दरअसल जंगल की आग का असर वातावरण में भी पड़ रहा है। आग के कारण आसमान में इन दिनों धुंध छा गई है। इससे बुजुर्ग व सांस के रोगियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से आग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।