हरकी पैड़ी के पास तीन दुकानों में लगी आग
हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास बुधवार को एक होटल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर हरकी पैड़ी पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित करवहां से हटाया तीन दुकानों को आग से नुकसान हुआ है। आसपास रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से पास की तीन दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बुधवार की दोपहर बाद बजे फायर स्टेशन मायापुर को सूचना मिली की अपर रोड निकट हरकी पैड़ी में खाने बनाने वाली दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट तुरन्त घटनास्थल पहुंची। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आग खाने के ढाबे में लगी थी जिसकी वजह से आस पास की दो दुकानें मनोज कुमार शर्मा की अभिषेक ट्रेवल्स और राकेश कुमार की नीरा वैरायटी स्टोर भी चपेट मे आ गई थी। दोनों फायर यूनिटों की त्वरित करवाई से आग को आस पास अन्य दुकानों में फैलने से रोका गया।