सानिउडियार जंगल में आग, धधक रहे जंगल

Spread the love

बागेश्वर। जिले में फायर सीजन शुरू होते ही जंगल में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। कांडा तहसील के सानिउडयार के जंगल सुबह से धधक रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। इधर जिला मुख्यालय से लगे मेहनरबूंगा के जंगल में आग लग गई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मालूम हो कि इस बार जिले के जंगल अफसीजन में भी जलते रहे। नवंबर से लेकर फरवरी प्रथम सप्ताह तक आग की 19 घटनाएं हुई, हालांकि वन विभाग ने सभी घटनाओं को कंट्रोल वर्निंग बताया। अब 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो गया है। रविवार की सुबह से धरमघर रेंज के सानिउडियार के जंगल में आग लग गई। आग ने समूचे जंगल को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार क्षेत्र के जंगल बारिश के सीजन को छोड़कर अन्य दिनों में जलते रहे। उन्होंने विभाग से आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारी रवाना हो गए हैं। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *