फायर विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को जागरुक किया
नई टिहरी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूक किया। शुक्रवार को अग्निशमन विभाग ने 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के डक यार्ड बन्दरगाह में जहाज में हुये विस्फोट में शहीद हुये अग्निशमन के 66 अधिकारी और कर्मचारी की याद में दो मिनट का मौनरखकर शहीद कर्मचारियों को श्रद्घांजलि दी। फायर स्टेशन प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाऐगा, इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के लोगों और आम जन को अग्निसुरक्षा से बचाव और आग को काबू करने के बारे में जानकारी दी जाऐगी। फायर सप्ताह के शुभारंभ पर स्टेशन प्रभारी और नई टिहरी थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह अधिकारी ने अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर नरेन्द्रनगर के सीओ आरके चमोली तथा अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में फायर सेवा के जवानों ने नगर में जागरुकता रैली निकाली। रैली से पूर्व अग्निशमन कर्मियों ने शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्घांजलि दी। सीओ ने बताया सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों के साथ रैली निकालकर अग्नि सुरक्षा से संबधिंत हैंडकार्ड देकर जनता को जागरूक किया जाएगा। मौके पर गिरीश लोहानी, राजेश कुमार, अमित राठी, परवीन राणा, दिनेश कुमार, नीरज कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद थे।