जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग ने विद्यार्थियों को आगे से बचाव के तरीके बताए।
बुधवार को कार्यशाला से पूर्व विद्यालय में तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को तुलसी के गुणों के बारे में बताया। कहा कि धार्मिक व वैज्ञानिक तरीके से तुलसी मानव के लिए अमृत के समान है। एनएसएस के पूर्व जिला समन्वयक परितोष रावत ने बताया कि इसके उपरांत अग्निशमन विभाग ने विद्यार्थियों को आग से बचाव के फायदे बताए। कहा कि आग से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। कहीं भी आग लगने पर इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। कार्यशाला में स्कूलों से भी अपने कार्यालयों में अग्निशमन उपकरण लगवाने की अपील की गई। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को उपकरणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक हिमांशु द्विवेदी, शिक्षक सतेंद्र सिंह नेगी, डबल सिंह नेगी, रोशन सिंह, सुभाष कंडवाल आदि मौजूद रहे।