अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के बताए तरीके
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अग्निशमन विभाग की ओर से आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर के विद्यार्थियों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान टीम ने जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अग्निशमन विभाग ने विद्यार्थियों को आग के प्रकार, आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों व रेस्क्यू अभियान की जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने कहा कि यदि हम सतर्क रहें तो आग की घटनाओं को रोकने में सफल हो सकते हैं और आग से होने वाली हानि को भी कम किया जा सकता है। हमें आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को देनी चाहिए। कहा कि अग्निशमन विभाग आग के साथ ही अन्य आपदाओं से भी बचाव का कार्य करता है। कार्यशाला में डेमो के माध्यम से विद्यार्थियों को घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बचाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात के प्रति भी जागरूक किया गया।