आग बुझाने के उपकरण जांचे गए

Spread the love

रुद्रप्रयाग : त्योहारी सीजन को देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से आग बुझाने के उपकरण जांचे गए और उनका प्रयोग करके देखा गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इन दिनों जिले के अग्निशमन दस्ते को सतर्क किया जा रहा है। कर्मियों की ओर से प्रतिदिन शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए व्यायाम किया जा रहा है। अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी रोज ड्रिल, आपदा प्रबंधन संबंधी, अग्निकांड होने पर की जाने वाली कार्रवाई और उपकरणों के सही उपयोग का अभ्यास कर रहे हैं। यह अभ्यास एक टास्क के रूप में किया जा रहा है। ड्रिल के दौरान कर्मियों को होज लाइन बिछाने, ब्रांच संचालन व टीम समन्वयक की जानकारी दी जा रही है। इधर फायर यूनिट अगस्त्यमुनि की ओर से फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण व इसकी उपयोगिता जांची गई। इस दौरान हाइड्रेंट पर प्रेशरयुक्त पानी की सप्लाई मिली। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *