एक हफ्ते से दहक रही नैनीताल के जंगलों में आग
नैनीताल। नैनीताल वन प्रभाग के जंगलों में लगी आग बुझने की नाम नहीं ले रही। एक हफ्ते से लगातार अलग-अलग जगहों पर जंगल जल रहे हैं। कोसी नदी किनारे से लगे चापड़ के जंगल में पिछले तीन दिनों से लगातार आग लगी हुई है। इस कारण पहाड़ी से पत्थर भी गिर रहे हैं। वहीं गुरुवार को भीमताल रोड स्थित नगारी गांव क्षेत्र के जंगल में आग लग गई। भीमताल भवाली सड़क से सटे नगारीगांव का जंगल 24 घंटे से लगातार जल रहा है। गुरुवार शाम तक पूरा जंगल जलकर राख हो गया। जंगल पिछले एक हफ्ते से लगातार जल रहे हैं। श्यामखेत भूमियाधार, नगारीगांव, सातताल, डोब ल्वेशाल, निगलाट के जंगल में आग के कारण वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जंगलों से जानवर गांवों की तरफ भागकर आ रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर टीम भेजी गई है। लगातार आग बुझाई जा रही है। कहा आग लगाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पकड़ में आने पर कार्रवाई की जाएगी।