व्यावसायिक भवन में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक
सोमवार देर रात झंडाचौक स्थित एक व्यावसायिक भवन में लगी भीषण आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में मुख्य चौराह झंडाचौक के समीप सोमवार देर रात एक व्यावसायिक भवन में भीषण आग लग गई। घटना में एक कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम मे रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन टैंक में पानी भरना ही भूल गई। जिसके बाद विभाग का दूसरा वाहन मौके पर बुलाया गया।
घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। झंडाचौक के समीप रहने वाले कुछ लोगों ने भवन की तीसरी मंजिल में बनी दुकानों से धुंआ निकलने की सूचना आसपास के व्यापारियों की दी। व्यापारियों ने इसकी सूचना दुकान स्वामियों के साथ ही अग्निशमन विभाग को दी। जब तक अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचता, तीसरी मंजिल पर बनी चार दुकानें आग से पूरी तरह घिर चुकी थी। आग इस कदर भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मी भी आग के आगे बेबस नजर आ रहे थे। भवन में जिन दुकानों में आग से नुकसान हुआ, उनमें दीपक इलेक्ट्रानिक्स, सितारा टेलर, सितारा गारमेंट व हेमलता नेगी की लैंप व इलेक्ट्रिक्स की दुकानों में नुकसान हुआ। सितारा टेलर दुकान के स्वामी अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि उनकी टेलरिंग व रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। दोनों दुकानों में 30-35 लाख का सामान था, जो कि पूरी तरह राख हो गया है। दीपक इलेक्ट्रानिक्स के स्वामी केदार दत्त ने बताया कि दुकान में तीसरी मंजिल में उनका गोदाम था, जिसमें रखा सामान राख हो गया है। हेमलता नेगी की दुकान में भी काफी नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आग विकराल होती, उससे पहले ही आग काबू पा लिया गया। बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी ली जा रही है।