शुभारम्भ से पहले ही नवनिर्मित क्लीनिक में लगाई आग

Spread the love

रुद्रपुर()। मोहल्ला महेशपुरा में शुभारम्भ से पहले एक निजी चिकित्सक के नवनिर्मित क्लीनिक में अज्ञात लोगों ने पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महेशपुरा निवासी सेवानिवृत कानूनगो दिलशाद हुसैन के पुत्र डॉ. आमिर फैज वर्तमान में वर्धमान अस्पताल कुण्डेश्वरी में ईएमओ पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टर आमिर ने बाँसफोडान चौकी पुलिस को दी तहरीर कहा कि उन्होंने मोहल्ला महेशपुरा में तहसीलदार युसुफ वाली गली में क्लीनिक खोलने के लिए क्लीनिक तैयार किया था। जिसमें वह लगभग दो लाख रुपये से अधिक का सामान जमा कर चुके थे। क्लीनिक का उद्घाटन 16 अगस्त को होना था। डॉ. आमिर के अनुसार, 11 अगस्त की सुबह करीब 3:38 बजे एक कार से कुछ लोग आए, जिस पर किसान यूनियन का स्टिकर लगा था। ये लोग क्लीनिक में पेट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए। घटना की सूचना ऊपर किराए पर रहने वाले साहब अली ने उन्हें फोन कर दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। डॉक्टर का कहना है कि घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर दी थी, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चौकी बासफोडान में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *