खटीमा के नौसर गांव में गोशाला में लगी आग, छह मवेशी मरे
रुद्रपुर। नौसर पटिया गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक गोशाला में आग लगने छह मवेशियों जिंदा जल गए। निर्माणाधीन मकान होने के कारण घरेलू सामान, नगदी व खाद्यान्न गोशाला में ही रखा था। सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जायजा लेकर पीड़ित परिवार को खाद्यान्न उपलब्ध कराया। नौसर पटिया गांव में सज्जान अली की गोशाला में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से गोशाला में बंधी तीन बकरियां, एक बछिया, एक भैंस, एक पड्ढा जल गई। मवेशियों को बचाने के प्रयास में रेशमा खातून भी झुलस गई। सज्जान का पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माणाधीन है। इस वजह से उसने घरेलू सामान, 20 हजार की नगदी, खाद्यान्न सब गोशाला में रखा था, जो आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को करीब ढ़ाई लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया राजस्व उपनिरीक्षक को अग्निकांड का आकंलन करने भेजा है। साथ ही पीड़ित परिवार को फौरी राहत के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।