रुद्रपुर। काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास खेड़ दो ट्रकों में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग ने एक ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई है। रुद्रपुर के एक कारोबारी के सीमेंट के कट्टों से लोड दो ट्रक काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास खड़े थे। इसमें एक ट्रक चालक रात को अपने घर चला गया था। जबकि दूसरा चालक अपने ट्रक के अंदर सो रहा था। बताया जा रहा है कि इस बीच एक ट्रक से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। आग ने पास में खड़े ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ट्रक से सो रहा चालक की चीख पुकार पर लोगों ने पानी का छिड़काव कर आग को बुझाने की कोशिश की। इस बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया। वहीं एफएसओ गिरीश चंद्र बिष्ट ने बताया कि एक ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका है। विभाग मामले की जांच कर रही है।