रतनगढ़ , राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा राजलदेसर कस्बे के पास हुआ है। इस हादसे में पायलट समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार दोपहर को आसमान में एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब तक वे कुछ समझ पाते, उन्होंने खेतों से आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठता देखा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि लड़ाकू विमान का मलबा बड़े इलाके में बिखरा पड़ा है और खेतों में आग लगी हुई है।
हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया।
बताया जा रहा है कि सेना की रेस्क्यू टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा ताकि जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सके।