कोटद्वार-पौड़ी

आग व आपदा से निपटने को फायर सर्विस ने किया मॉकड्रिल, सीओ ने जांचे फायर उपकरण

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला मुख्यालय में फायर सर्विस के जवानों ने आग की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए मॉकड्रिल किया। इस मौके पर फायर सर्विस के जवानों ने जीवन रक्षक कार्यों के दौरान राहत व बचाव कार्य करने का प्रशिक्षण लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के निर्देश पर जिले की फायर सर्विस के जवानों ने बिल्डिंग में आग लगना, वाहन दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों को समय पर संचालित करने आदि की मॉकड्रिल किया। सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा के पर्यवेक्षण व एफएसएसओ दया किशन के नेतृत्व में जनपद की फायर सर्विस के द्वारा लेडर मॉक ड्रिल की गई। सीओ प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि जवानों को आग की घटनाओं पर नियंत्रण करने विषय पर मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल में सर्वप्रथम पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी शहर के छतरीधार मोहल्ले के पास आग की घटना घटी है। जिस पर त्वरित कार्यवाही हेतु एफएसएसओ पौड़ी मय फायर सर्विस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आग की घटनाओं पर मॉकड्रिल शुरू की। जिसमें फायर उपकरणों के साथ पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य कर त्वरित कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के उपरान्त पुलिस लाईन में फायर सर्विस के समस्त कार्मिकों की डी-ब्रीफिंग से लेकर फायर उपकरण वुड कटर, बोल्ड कटर, कॉम्बी टूल, बीए सेट, फायर एस्टीक्रूसर व प्रोक्सीमेटिव सूट के सम्बन्ध में जानकारियाँ दी गयी। इस मौके पर सीओ ने सभी फायर उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आपदा या आग लगने की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुये तत्काल घटनास्थल पर समुचित आपदा व फायर उपकरणों के साथ पहुंचकर टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जाएगा। घटना स्थल पर जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी निर्धारित वर्दी,  बूट, जैकेट आदि धारण करेंगे। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जानकारी उच्चाधिकारियों को आवश्यक रूप से दी जाएगी। इसके अलावा जनपद की प्रत्येक फायर सर्विस टीम क्विक रिस्पांस हेतु 24 घंटे तैयार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!