आबादी क्षेत्र में नहीं लगेगा पटाखा बाजार
हरिद्वार। फायर और पुलिस की टीम ने ज्वालापुर बाजार का निरीक्षण कर कारोबारियों को आबादी क्षेत्र में पटाखा बाजार नहीं लगाने के निर्देश दिए। दीवाली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में फायर और पुलिस की टीम ने ज्वालापुर बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसओ ने पटाखा पटाखा कारोबारियों को निर्धारित स्थान पर पटाखा बाजार लगाने के निर्देश दिए। बताया की आबादी क्षेत्र में कहीं भी पटाखा बाजार नहीं लगेगा। पटाखा विस्फोटक पदार्थो की श्रेणी में आता है। अति ज्वलनशील और खतरनाक होता है। इसलिए निर्धारित मानकों का पालन जरूरी है। मानकों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबादी क्षेत्र में पटाखे बेचने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।