नजीबाबाद रोड व देवी रोड में लगेगी पटाखों की दुकान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीपावली त्योहार पर पटाखों की दुकान लगाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए नजीबाबाद रोड स्थित एक खाली मैदान व देवी रोड स्थित विजय गार्डन में पटाखों की दुकान लगवाने का निर्णय लिया। पूर्व में भी पटाखों की दुकान इन्हीं स्थानों पर लगी थी।
इस संबंध में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कहा कि दीपावली त्योहार को देखते हुए पटाखा बाजार के लिए सुरक्षित स्थानों का चयन किया गया है। कहा कि भीड़-भाड़ को देखते हुए दो जगहों को चिह्नित किया गया है। दोनों जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटाखा दुकानों के लिए टिन शेड बनवाएं जाएंगे। कहा कि प्रयास होगा कि पटाखे की प्रत्येक दुकानें टिन शेड के भीतर की लगेंगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पटाखा बाजार के लिए चिह्नित मैदानों में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देशित किया। विद्युत विभाग व जल संस्थान को विद्युत व पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। अग्निशमन अधिकारी को व्यापारियों को आग से बचाव के इंतजाम करवाने के लिए विशेष गाइड लाइन जारी करने को कहा है। उन्होंने पटाखा व्यापारी को अपनी दुकान में फायर सिलेंडर, पानी व रेत रखना जरूरी है। ताकि आग लगने की घटना को रोका जा सके। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, व्यापार मंडल के महामंत्री नवीन गोयल, जितेंद्र भाटिया, सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता कमल सिंह, जल संस्थान के अवर अभियंता त्रिभुवन गुसांई, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार मौजूद रहे।