आबादी में नहीं लगने दी जाएगी पटाखा दुकान

Spread the love

अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने ली व्यापारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि दीपावली पर कोई भी व्यापारी आबादी क्षेत्र में पटाखा दुकान नहीं लगाएगा। यदि कोई भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होने व्यापारियों को सड़क पर भी अपना सामान नहीं रखने की चेतावनी दी। कहा कि अतिक्रमण के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने धनतैरस व दीपावली की तैयारियों को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दीपावली पर बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। कुछ व्यापारी अपने दुकान सड़क तक लगा देते हैं। जिससे आमजन को पैदल चलने का रास्ता भी नहीं मिल पाता। इसलिए सभी व्यापारी आमजन की समस्याओं को देखते हुए ही दुकान लगाएं। उन्होंने व्यापारियों को आबादी के बीच पटाखा दुकान भी नहीं लगाने की चेतावनी दी। कहा कि इससे हर समय खतरा बना रहता है। बैठक में व्यापारियों ने नजीबाबाद रोड स्थित एक खाली मैदान में पटाखा दुकान लगाने की बात कही। कहा कि उक्त मैदान बाजार से बाहर है। पुलिस व प्रशासन ने व्यापारियों से मैदान स्वामी की ओर से एनओसी लेने की भी बात कही। यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने कहा कि बाजार में भीड़ को देखकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। यदि अधिक भीड़ रही तो रोडवेज की बसों को भी कौड़िया चेक पोस्ट पर ही रोका जाएगा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, महेंद्र बिष्ट, संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *