नैनीताल में सरिता आर्य की जीत पर जमकर उड़ाए रंग-पटाखे
नैनीताल। नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य की शुरुआती बढ़त के साथ ही यहां बाजारों में जय श्रीराम के नारे लगने लगे थे। कार्यकर्ता बैनर झंडों को एकत्र करने के साथ ही होली के रंग व आतिशबाजी का इंतजाम करने लगे थे। दोपहर 1रू30 बजे बाद नगर में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा और पटाखों की लड़ियों की गूंज सुनाई देने लगी। यहां तल्लीताल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। दर्जनों कार्यकर्ता ढोल की थाप के साथ नृत्य करते हुए तथा जय श्रीराम के नारे लगाते हुए तल्लीताल डांठ की ओर गए। डांठ में भी सरिता आर्य के साथ ही पुष्कर धामी, योगी-मोदी के जयकारे लगाए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर भंगड़ा भी किया और मिठाई बांटी। इस मौके पर पूरन मेहरा, केएल आर्या, विक्रम राठौर, आयुष भंडारी, ममता साह, आरती बिष्ट, नीरज साह, अमनदीप सिंह, कैलाश रौतेला, सोनू साह आदि रहे। उधर, मल्लीताल राम सेवक सभा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाई बांटी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, विक्की वर्मा, हिमांशु जोशी, नवीन जोशी, शिव शंकर मजूमदार, मोहित रौतेला आदि रहे।