कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकलकर्मियों ने मशक्कत से पाया काबू
अल्मोड़ा। रानीखेत की बद्रीव्यू नई बस्ती में रविवार रात अचानक एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई, जो कुछ ही देर में विकराल हो गई। आग तेजी से पास के आवासीय भवनों की ओर बढ़ने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि बद्रीव्यू नई बस्ती में रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में आग लग गई है। इस पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर भेजी गईं। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि गोदाम एक तीव्र ढलान पर स्थित है, जिससे आग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। टीम ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन पानी खत्म होने के कारण काम बाधित हो गया। पास में मौजूद फायर हाइड्रेंट से पानी भरकर फिर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आखिरकार, करीब चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस दौरान पास के आवासीय भवनों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। दमकल टीम में उमेश गौड़, राजकुमार, उत्तम सिंह, योगेश, दिनेश राणा, दिनेश चौधरी और दीपक दानू आदि शामिल रहे।