रुद्रपुर में एसबीएस कॉलेज के बाहर बवाल, फायरिंग

Spread the love

– छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़े
रुद्रपुर(। एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर में नामांकन प्रक्रिया के दिन बुधवार दोपहर छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। लात-घूंसे और डंडे चले। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। वहीं एक पक्ष के समर्थक ने से दो राउंड फायरिंग कर दी, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी तमंचा लहराया गया। हाईवे पर हुई अराजकता के बीच पुलिस नदारद दिखी। बाद में पहुंची सीपीयू और पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। इस घटना के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भय का माहौल है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान अध्यक्ष पद के दावेदार नागेंन्द्र गंगवार अपने दो प्रस्तावकों के साथ कॉलेज के अंदर गए और नामांकन कराया। इसके कुछ देर बाद अध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार रजत सिंह बिष्ट अपने दो प्रस्तावकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। दोनों नामांकन कराने के बाद बाहर आ गए। इस दौरान हाईवे पर एक ओर रजत बिष्ट के समर्थक और दूसरी ओर नागेंन्द्र गंगवार के समर्थक नारेबाजी करने लगे। इस दौरान समर्थक एक-दूसरे की ओर चेस्ट कार्ड उड़ाने लगे और हूटिंग होने लगी। इस दौरान विवाद हो गया और दोनों पक्ष के समर्थक भिड़ गए और लात-घूंसे चलने लगे। इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गयी। दोनों के समर्थक एक-दूसरे को गिरा-गिराकर पीटते और दौड़ाते नजर आए। इस बीच एक पक्ष के समर्थक ने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गयी और दूसरे पक्ष की ओर से भी तंमचा निकाले जाने से दहशत फैल गई। हाईवे पर अराजकता के बीच जाम लग गया और स्कूली बसों समेत तमाम वाहन फंस गए। बवाल की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीपीयू मौके पर पहुंची और छात्र गुटों को तितर-बितर किया।

कॉलेज में फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस पूरे प्रकरण की वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से फायरिंग और बवाल करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। कुछ बाहरी तत्वों की इस पूरे मामले में संलिप्तता सामने आ रही है। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *