ग्रामीणों को बांटे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वर : आदि शक्ति भुवनेश्वरी विकास मिशन की ओर से इरकॉन और फ्यूचर आइकॉन्स नई दिल्ली के सहयोग से ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स वितरित किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।
थलीसैण ब्लाक के मैज्यूर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. राजेश नैथानी ने मैज्यूर, जीवई, गघली, कुलनी, वंगार आदि गांवों से आए अस्सी से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही दवा वितरित की। उन्होंने लोगों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स का उपयोग करने संबधी जानकारी भी दी। डाक्टरों ने मरीजों को गर्मी से बचने की सलाह दी है। मरीजों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने व बासी खाना खाने से बचने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह रावत, आशाराम नौटियाल, पुष्पेंद्र राणा मौजूद रहे।