बाजपुर से गाजीपुर गया किसानों का पहला जत्था हुआ सम्मानित
काशीपुर। किसान आंदोलन में पहले दिन से ही गाजीपुर बर्डर पर पहुंचने वाले किसानों को गुरूद्वारा सिंह सभा बेरिया में सम्मानित किया गया। इससे पहले गुरूद्वारा साहिब में इन किसान योद्घाओं ने मत्था टेका तथा अरदास की। बता दें कि षि कानूनों के विरोध में पहले दिन से ही गाजीपुर बर्डर पर बाजपुर के किसानों के जत्थे रवाना होना शुरू हो गये थे। बाजपुर से 16 किसानों का पहला जत्था गाजीपुर बर्डर पर पहुंचा था। इन किसानों ने बाकी अन्य किसानों को भी बर्डर पर पहुंचने के लिये प्रेरित किया था। गाजीपुर बर्डर पर बाजपुर के किसानों की भूमिका सराहनीय रही थी। बुधवार को गुरूद्वारा सिंह सभा बेरिया दौलत में किसानों के पहले जत्थे को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह से पहले गुरूद्वारा साहिब में अरदास की गई तथा गुरू ग्रंथ साहिब के सामने किसानों ने मत्था टेका। उसके बाद गुरूद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला के प्रमुख सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने किसानों को सरोप दिया साथ ही सिक्खों के प्रथम गुरू गुरू नानकदेव जी महाराज का चित्र भेंट कर उनको सम्मानित किया। बाबा प्रताप ने कहा कि गुरू के आशीर्वाद से ही आज किसान जीता है। मौके पर प्रभु शरण जीत सिंह, प्रताप सिंह, विक्की रंधावा, बलकार सिंह, सन्नी निज्जर, फौजा सिंह, विजेंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरजीत सिंह, इंदरजीत निक्कू, परमिंदर सिंह, काका संधू आदि किसान मौजूद रहे।