कोटद्वार में खुला पहला ई-क्लीनिक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार के लालपुर, घराट रोड, अंबिलाल मार्ग पर एकोहम फाउंडेशन व संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शहर का पहला ई-क्लीनिक खोला गया है। जिसकी मदद से क्षेत्र के लोग मुंबई के नानावटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एकोहम फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. वीणा बहुगुणा, सचिव डॉ. आपाला बदुनी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी को ई-क्लीनिक के उद्देश्य एवं संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्लीनिक में मुधमेह, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, बाल रोग, हृदय रोग आदि के संबंध में उचित परामर्श दिया जाएगा। साथ ही ब्लड टेस्ट, बीपी जांच, ईसीजी, फिजियोथैरेपी आदि की सुविधा भी दी जाएगी। अवसर पर प्रमेंद्र बिष्ट, विनोद ढौंडियाल, दीपक चौहान, अरविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।