भाषण प्रतियोगिता में रूचि रही प्रथम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पर्यावरण प्रकोष्ठ समतििकी ओर से प्रकृति वृक्ष मित्रव्याख्यान भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में रुचि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुरलीधर कुशवाहा ने नगर को हरियाली युक्त बनाने हेतु सुन्दर भावाभिव्यक्ति कविता के साथ पर्यावरण सरक्षण का संदेश दिया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। डॉ.अर्चना रानी ने पर्यावरण गीत के माध्यम से वृक्ष मित्र विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यकम का संचालन डा. सन्तोष कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। भाषण के माध्यम से पर्यावरण सरक्षण करने की अपील की गई । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूचि ध्यानी, द्वितीय किशन व तृतीय स्थान पर निशा रहे। इस मौके पर जुनीष कुमार, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा. किशोर चौहान आदि उपस्थित थे।