-डब्ल्यूसीएल 2025 फाइनल
नईदिल्ली,वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मैच में एबी डिविलियर्स के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराकर अपना पहला डब्ल्यूसीएल खिताब अपने नाम कर लिया है.
शनिवार, 2 अगस्त की रात को डिविलियर्स का जलवा देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़कर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. जीत के लिए 196 रनों की जरूरत थी, लेकिन प्रोटियाज ने इस विशाल लक्ष्य को 9 विकेट शेष रहते 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिसका पूरा क्रेडिट डिविलियर्स को जाता है.
डिविलियर्स ने 60 गेंदों पर 120 रन बनाए और जेपी डुमिनी (50 रन 28 गेंद) ने उनका अच्छा साथ दिया. जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब अपने नाम कर लिया. अफ्रीका के एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज हाशिम आमला ने 14 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने की वजह से एबी डिविलियर्स को प्लेयर ऑफ द मैच और मैच में धुंआधार बल्लेबाजी करने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
फाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शरजील खान के 44 गेंदों पर 76 रन, जबकि उमर अमीन (19 गेंदों पर 36 रन) और आसिफ अली (15 गेंदों पर 28 रन) ने कुछ मनोरंजक पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन बनाने में कामयाब रहा. दक्षिण अफ्रीका के लिए वेन पार्नेल (32 रन पर 2 विकेट) और हार्डस विलजोएन (38 रन पर 2 विकेट) ने दो-दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका ने पहले छह ओवरों में 72 रन बनाकर शानदार शुरुआत की, जिसमें डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. डिविलियर्स के 60 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की बदौलत प्रोटियाज ने बिना किसी परेशानी के जीत हासिल कर ली.
इससे पहले डब्ल्यूसीएल 2024 के फाइनल में भी पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे, जिसको भारत ने 5 गेंद और 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया था. भारत की ओर से अंबाती रायडू ने 30 गेंद में 50, यूसुफ पठान ने 16 गेंद में 30 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी.