निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु प्रथम निरीक्षण 5 अप्रैल को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 02-गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 तक कार्यक्रम प्रथम निरीक्षण, द्वितीय निरीक्षण व तृतीय निरीक्षण में निर्धारित किया गया है। प्रथम निरीक्षण 05 अप्रैल 2024, द्वितीय निरीक्षण 12 अप्रैल 2024 व तृतीय निरीक्षण 17 अप्रैल 2024 को जिला कार्यालय, पौड़ी में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी उपरोक्तानुसार अपना शुद्ध निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल में तथा निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित वाऊचर्स एवं निर्वाचन बैंक खाता विवरण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति भी नियत तिथि, समय एवं नियत स्थान पर स्वयं या अपने अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। इन निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की स्थिति को गंभीरता से लिया जायेगा एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 77 एवं भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा, 171 आई के प्रावधानों के अंतर्गत बिना किसी पूर्वाग्रह के दंडनीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी, जिसका उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा।