पीएम आवास के तहत 1410 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 1410 लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए शनिवार को पहली किस्त जारी की गई है। इसमें अधिकांश महिला पात्र लाभार्थियों को शनिवार को यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत की मौजूदगी में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आवह्नन किया कि जो लाभार्थी सबसे अच्छा घर बनाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। शनिवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को संबांधित करते विधायक रावत ने कहा कि पीएम मोदी का मूल मंत्र है सबका साथ,सबका विकास। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां महिलाओं को बताई। कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के हित में अनेक सकारात्मक फैसले लिए है। जिसका आज महिलाओं को लाभ मिल रहा है। वहीं इस अवसर पर डीएम दीक्षित ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ जनपद के हर पात्र लाभार्थियों को मिलेगा। इस वर्ष चार हजार से अधिक लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें 1410 लाभार्थियों को आज पहली किस्त जारी की गई है। जिलाधिकारी ने आवह्न किया कि जो लाभार्थी सबसे अच्छा घर बनाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम विकास अधिकारियों की निगरानी में तेजी के साथ आवास का कार्य पूर्ण कराए जाय। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, डुंडा शैलेन्द्र कोहली,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,जिला विकास अधिकारी विमल कुमार सहित लाभार्थी उपस्थित थे।