श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्नातक कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हो गई है। गढ़वाल विवि को 14121 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। गढ़वाल विवि ने एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा में सम्मलित छात्र-छात्राओं के लिए 2 अगस्त से 11 अगस्त तक यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण मांगे थे। जिसमें गढ़वाल विवि को अपने तीन परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए 14121 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि में यूजी के 32 कोर्सों के लिए 9244 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है। जबकि गढ़वाल विवि से 15 सम्बद्ध महाविद्यालयों में 4877 ने पंजीकरण किया है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल विवि में कुल 14121 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण किया है। बताया कि 16 अगस्त तक छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी जायेगी। जिसको लेकर डीएसडब्ल्यू बोर्ड आगे की कार्यवाही में जुट गया है। प्रो. नेगी ने बताया कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में जिन छात्रों ने गलत विषयों का चयन किया है, उनके लिए गढ़वाल विवि पंजीकरण के लिए पोर्टल खोलेगा। कहा कि प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो उन पर सीयूईटी परीक्षा देने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। (एजेंसी)