स्टार एक्टर दुलकर सलमान अपनी धांसू एक्टिंग से लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक से एक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। दुलकर सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आई एम गेम की वजह से चर्चा में है। इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी बेताब है। इस बीच फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। दुलकर सलमान का लुक देखकर फैंस सातवें आसमान पर चले गए है।
स्टार एक्टर दुलकर सलमान की मलयालम फिल्म आई एम गेम का फर्स्ट लुक आ गया है। मेकर्स ने पोस्टर रिलीज किया, जिसमें दुलकर सूट-बूट में गन थामे मिशन पर निकलते दिख रहे हैं।दुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- होमकमिंग फिल्म किंग ऑफ कोठा के बाद ये उनकी मलयालम में बड़ी वापसी है। इस फिल्म को नहास हिदायत डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, मैं खुद थिएटर में दुलकर को देखने का इंतजार कर रहा हूं। हम वही देना चाहते हैं जो ऑडियंस को चाहिए। भरपूर एक्शन और इंटेंस सीन हैं, शूटिंग जोरों पर है। जानकारी के लिए बता दें कि दलकर सलमान खान खुद वेफेरर फिल्म्स के बैनर तले जोम वर्गीस के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। सभी लोग दुलकर सलमान की फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं।
बताते चलें कि दुलकर सलमान के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। उनके फैंस उनके इंस्टाग्राम पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दुलकर सलमान की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। दुलकर सलमान की फिल्म कांथा हाल ही में रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। दुलकर सलमान की फिल्म कांथा ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की। अब दुलकर की अपकमिंग फिल्म आई एम गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।