राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ी पीएसपी की पहली यूनिट
नई टिहरी : टिहरी बांध की बहुप्रतीक्षित द्वितीय चरण की पंप स्टोरेज प्लांट की 250 मेगावाट की पहली यूनिट की टरबाइन सफलता पूर्वक राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ गई है। अब करीब 10 दिनों तक विद्युत उत्पादन की टेस्टिंग की जाएगी। जिसके बाद विधिवत रूप से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। पीएसपी देश की एक हजार मेगावाट की पहली परियोजना है, जो सफलता ग्रिड से जुड़ गई है। जबकि 2025 तक तीन अन्य यूनिटों को भी ग्रिड से जोड़कर टीएचडीसी अपनी क्षमता के अनुरूप 24 सौ मेगावाट विद्युत का लक्ष्य पूरा करेगा। गुरुवार को टीएचडीसी इंडिया लि.के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। बताया कि मंगलवार शाम 5.50 बजेभारत के पहले वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम यूनिट 250 मेगावाट को राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान भारत सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरुदीप सिहं भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। सीएमडी ने पीएसपी की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि पीएसपी के माध्यम से विद्युत उत्पादन करने वाली भारत की यह पहली परियोजना है। इस वित्त वर्ष में 250 मेगावाट की एक और यूनिट को ग्रिड से जोड़ दिया जाएगा। जबकि दो अन्य यूनिटों को भी वित्त वर्ष 2025 तक ग्रिड से जोड़ा जाएगा। (एजेंसी)