एमओयू के अनुसार आईटीबीपी को दी गई मछली
नई टिहरी। उत्तराखंड सरकार से एमओयू के अनुसार मत्स्य पालन विभाग ने आईटीबीपी को मछली उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने मुहिम शुरू करते हुए आईटीबीपी को स्थानीय स्तर से मछली, मुर्गी, बकरा आदि क्रय करने का एमओयू किया था। शुक्रवार आईटीबीपी मातली उत्तरकाशी को टिहरी के मत्स्य पालन विभाग ने भिलंगना ब्लॉक के चांजी स्थित मत्स्य जीबी सहकारी समिति से 125 कुंतल मछली भेंट की। मत्स्य पालन निरीक्षक आमोद नौटियाल ने बताया कि सरकार की सराहनीय पहल पर चांजी समिति से आईटीबीपी को मछली दी गई है। जिसका भुगतान भी आईटीबीपी के द्वारा किया जाएगा। बताया कि अब जैसे-जैसे आइटीबीपी की डिमांड आएगी, उसके अनुसार आपूर्ति की जाएगी। इस मौके पर आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट एमआर राठौर, मत्स्य जीबी सहकारी समिति के अध्यक्ष दर्मियान रावत, उत्तरकाशी के सहायक निदेशक मत्स्य यूपी सिंह, प्रवीन आदि मौजूद थे।