पाथरप्रतिमा ,दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के जी प्लॉट में मगरमच्छ के हमले में एक मछुआरे की मौत हो गई। मछुआरे का नाम शंकर हाती (42) है। वह नाव संख्या 3 मां लक्ष्मी लेकर मछली पकड़ने गया था।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व वन सूत्रों के अनुसार, मृत मछुआरा शंकर हाती दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक के जी-प्लॉट ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोवर्धनपुर कोस्टल थाना अंतर्गत दासपुर उत्तरी सुरेंद्रगंज इलाके के निवासी थे। परिवार के अनुसार, शंकर के घर विजयादशमी के अवसर पर रिश्तेदार आए हुए थे। उन्हें खिलाने के लिए शंकर नदी से ताज़ी मछली पकड़ने निकले थे। वे अपने घर के पास जगद्दल नदी में जाल डाल रहे थे। अचानक जाल में ज़ोरदार खिंचाव महसूस हुआ। उन्हें लगा कि कोई बड़ी मछली फंस गई है, इसलिए वे घुटनों तक पानी में उतरकर जाल खींचने लगे। लेकिन कुछ ही क्षणों में दृश्य बदल गया। जाल में मछली नहीं, मौत फांसी थी। नदी किनारे बकरी चराने आई एक महिला ने देखा कि एक विशाल मगरमच्छ शंकर को बीच नदी की ओर खींच ले जा रहा है। शंकर की चीख सुनकर अन्य मछुआरे दौड़ पड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मगरमच्छ उसे पानी के अंदर ले जा चुका था। तुरंत गोवर्धनपुर कोस्टल थाने को सूचना दी गई। थाने के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने, लंच और नाव लेकर नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों, पुलिस और वन विभाग ने मिलकर रातभर नदी में तलाश की, लेकिन शनिवार रात तक कोई सुराग नहीं मिला। आख़िरकार, आज सुबह शंकर का शव नदी से बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी के किनारे सुरक्षा बढ़ाने और मगरमच्छों पर नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।