मत्स्य पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ
चम्पावत। चम्पावत में तीन दिनी मत्स्य पालन प्रशिक्षण का समापन हुआ। एसएसबी और मत्स्य विभाग की ओर से चलाए गए कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। रविवार को पंचम वाहिनी कार्यालय में कार्यवाहक कमांडेंट हरीश जोशी के नेतृत्व में प्रशिक्षण का समापन हुआ। उन्होंने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत 18 प्रतिभागियों की आजीविका में सुधार के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को मछलियों की विभिन्न प्रजातियों, तालाब निर्माण, तालाब प्रबंधन, मछली रोग निदान, मत्स्य आहार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डघ् किशन कुनाल, डघ् गरिमा, हरीश दत्त, विजय दीप धपला, एसएसबी के प्रचार शाखा प्रभारी संजीव नाथ, नरेश कुमार, जगत राम, मोहन सिंह धुर्वे, श्याम दत्त भट्ट मौजूद रहे।