दलजीत सिंह हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस गेट नंबर एक के सामने हुए दलजीत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड में पांच नामजद आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी पंजाब के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।बुधवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी ड़ मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दलजीत पुत्र गुरचरन सिंह निवासी ग्राम दुरजनपुर थाना बिलासपुर रामपुर यूपी निवासी को मंगलवार देर रात करीब 10-12 लोगों ने मेट्रोपोलिस कलोनी के गेट नंबर एक के पास घेरकर पीटा और उसको गोली मार दी। राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली में इलाज के दौरान दलजीत ने दम तोड़ दिया। हत्या के मामले में भाई नरेंद्र सिंह ने गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, जतिन, अमन, मुकुल बत्रा व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्घ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर एसपी सिटी और एसपी क्राइम के निर्देशन में सीओ सिटी, सीओ पंतनगर, सीओ अपरेशन के नेतृत्व में थाना पंतनगर, चौकी सिडकुल थाना रुद्रपुर, थाना दिनेशपुर, थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा, थाना ट्रांजिट कैम्प और एसओजी समेत सात टीमों का गठन किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन, जतिन मुरादाबाद से पंजाब होते हुए विदेश भागने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गुरवीर सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, टाटा सफारी गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *