गांजा बेचने बिजनौर जा रहे पांच आरोपी दबोचे
काशीपुर। उत्तराखंड से बिजनौर गांजा बेचने जा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। उनके पास से गांजा, कारतूस, नगदी, मोबाइल फोन, मोटर साइकिल मिली है। पकड़े गए आरोपियों में से एक जसपुर का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। इनके तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। रेहड़ पुलिस ने गुरुवार देर रात हाईवे पर पांच लोगों को गांजे की खरीद-फरोख्त करते धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में खिलाफ सिंह, प्रदीप निवासी ग्राम बूरा थाना विकासनगर घाट जिला चमोली, आकाश कुमार निवासी ग्राम रतूपुरा थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, शीशपाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम नरेंद्रपुर थाना भगतपुर, मोहित पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पूरनपुर जसपुर शामिल हैं। आरोपी पिकअप गाड़ी के नीचे बने गुप्त चौंबर में गांजा भरकर बिजनौर में बेचते थे। उनके पास से 51़5 किलो गांजा, साढ़े दस हजार की नगदी, पांच मोबाइल फोन, दो बाइक, 12 बोर के साठ कारतूस बरामद हुए हैं।