जानलेवा हमले के पांच आरोपी दोषी करार, 10-10 वर्ष की सुनाई सजा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले में कोटद्वार के अपर सत्र न्यायालय ने पांच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास और 40-40 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। फैसले के बाद सभी अभियुक्तों को जिला कारागार खांडयूसैंण पौड़ी भेजा जाएगा।
पुलिस के अनुसार 01 मार्च 2022 को शोभा देवी निवासी देवी नगर ने थाना कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि सागर सहित कई लोगों ने उनके भाई रोहित पर जानलेवा हमला किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोटद्वार ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने अभियुक्त सागर, दुर्गा प्रसाद, गौरव उर्फ बॉबी, नवीन और आकाश के विरूद्ध 5 जुलाई 2022 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोटद्वार की अदालत ने निर्णय सुनाते हुए सभी अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सख्त सजा सुनाई गई। कोर्ट ने प्रत्येक अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास और 40 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। न्यायालय ने सागर पुत्र सुनील निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार, दुर्गा प्रसाद उर्फ भूपेन्द्र पुत्र धनीराम निवासी ग्राम बैसठी बागी, पट्टी बिछला ढांगू सतपुली, गौरव उर्फ बॉबी पुत्र चंदन लाल निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार, नवीन पुत्र इंदर सिंह निवासी रिफ्यूजी कॉलोनी देवी रोड कोटद्वार, आकाश पुत्र सुनील निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष कारावास और 40-40 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। फैसला सुनाए जाने के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेले भेजने की कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *