जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। एआरओ बद्रीनाथ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी व निर्दलीय उम्मीदवार नवल खाली ने नामांकन पत्र लिए। अब तक कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। पहले दिन सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलवर सिंह फस्र्वाण और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील हटवाल शामिल है। पहले दो दिनों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक रखा गया है।