जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) और निर्दलीय सहित 05 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी, पीपीआई (डेमोक्रेटिक) और निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 05 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत, यूकेडी आशुतोष सिंह भंडारी, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान और प्रदीप रोशन रूडिया ने नामांकन दाखिल किया।